5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीडीईओ ने खुद खोले स्कूल के ताले, बच्चों से करवाई प्रार्थना: लेटलतीफ शिक्षकों को मिलेगी चार्जशीट

जिले में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई और अनुशासन को परखने निकले मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) घनश्यामलाल गौड़ ने शुक्रवार को ऐसा सख्त संदेश दिया

School Inspection CDEO
School Inspection CDEO

राजसमंद. जिले में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई और अनुशासन को परखने निकले मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) घनश्यामलाल गौड़ ने शुक्रवार को ऐसा सख्त संदेश दिया, जो लापरवाह शिक्षकों के लिए चेतावनी बन गया। सीडीईओ ने पीपरड़ा, बड़ारड़ा और बामनहेड़ा के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली। इस दौरान कई जगह स्कूल के ताले जड़े मिले, तो कहीं शिक्षक तय समय से लेट पहुंचे। कहीं खस्ताहाल भवन बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं, तो कहीं सफाई और व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।

ताले बंद मिले तो खुद खुलवाए, बच्चों से करवाई प्रार्थना

निरीक्षण के दौरान जब सीडीईओ घनश्यामलाल गौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरड़ा पहुंचे तो स्कूल के गेट पर ताले लटके मिले। उन्होंने खुद ताले खुलवाए और पीटीआई दिनेश पूर्बिया व शिक्षिका शिल्पा बरड की मदद से बच्चों को लाइन में खड़ा करवाकर प्रार्थना सत्र शुरू करवाया। यही नहीं, उन्होंने बच्चों को अनुशासन, समय पालन और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान अध्यापिका शिल्पा और छात्र गिरिराज पालीवाल से विद्यालय भवन की सुरक्षा संबंधी जानकारी भी ली।

लेट लतीफ टीचरों पर गिरी गाज, चार्जशीट के आदेश

निरीक्षण में सामने आया कि कई शिक्षक स्कूल समय पर नहीं पहुंचे। इस लापरवाही पर सीडीईओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानाचार्य कीर्ति कुमारी, प्राध्यापक भंवरी, संतोष शेरावत, किरण चौधरी, विद्या पालीवाल, मधु सोलंकी, कृष्ण गोपाल, लता, प्रतिभा पालीवाल और सीमा कंवर के विरुद्ध तत्काल चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। शिक्षकों की बैठक में गौड़ ने साफ कहा कि समय की पाबंदी में ढिलाई बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खतरनाक भवनों पर चेतावनी नोटिस के आदेश

निरीक्षण के दौरान पीपरड़ा विद्यालय में जर्जर भवनों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग नहीं मिलने पर सीडीईओ ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत चेतावनी नोटिस लगाने और खतरनाक हिस्सों को घेरने के आदेश दिए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।विद्यालय परिसर में गंदगी और कबाड़ देखकर भी उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बालिका विद्यालय में भी गैरहाजिर स्टाफ पर कार्रवाई

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरड़ा में निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधान चंद्रप्रकाश माहेश्वरी देर से पहुंचे, जबकि नसरीन बानो, पिंकी कुमारी और नरेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए। सीडीईओ ने सभी को चार्जशीट जारी करने और बिना पूर्व सूचना अवकाश लेने की जांच के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं से असुरक्षित कमरों की जानकारी लेकर ऐसे कमरों में कक्षाएं न चलाने के आदेश भी दिए।

बड़ारड़ा और बामनहेड़ा में भी सुधार के निर्देश

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ारड़ा में निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अवकाश पर मिले, जिस पर उन्होंने दो टूक कहा कि वर्तमान में सभी प्रकार के अवकाश पर रोक है। हालांकि उन्होंने स्कूल भवन की मरम्मत के प्रयासों की सराहना की। राउमावि बामनहेड़ा (खमनोर) में वर्षा जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं मिलने पर सीडीईओ ने नाराजगी जताई और भूमिदोज भवन पर चेतावनी नोटिस व क्रॉस चिन्ह लगाए जाने की सराहना की।

कड़ा संदेश: जिम्मेदार बनें शिक्षक, बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई सर्वोपरि

सीडीईओ घनश्यामलाल गौड़ ने साफ कर दिया कि सरकारी स्कूलों में अनुशासनहीनता और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।