रेलमगरा. कस्बे में गुरुवार शाम पुलिस ने एक बंद मकान में छापामार कार्रवाई कर जुए की महफिल को धराशायी कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़कर उनके पास से कुल 2 लाख 12 हजार 910 रुपये नकद बरामद किए हैं। थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के एक बंद मकान में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उनके नेतृत्व में पुलिस दल गठित किया गया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक शांतीलाल, जसवंतसिंह, हैड कॉन्स्टेबल विजयसिंह, नरेन्द्रसिंह, खींवराज, कॉन्स्टेबल जयनारायण, जैनकुमार, राकेशकुमार, महेशकुमार व राजेशकुमार शामिल थे। पुलिस दल ने संदिग्ध मकान को चारों ओर से घेरकर मुख्य दरवाजा खोला और भीतर दबिश दी। भीतर का नज़ारा देख पुलिस दल भी हैरान रह गया। वहां जुए की महफिल सजी हुई थी और 11 लोग दांव पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े आरोपी
पुलिस ने इनके कब्जे से जुए में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और 2 लाख से अधिक की नकदी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ छोटे संगठित अपराध की श्रेणी में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस जुआ अड्डे के पीछे किसका नेटवर्क काम कर रहा था और यह कब से संचालित हो रहा था। थाना अधिकारी ने बताया कि जुआ व सट्टे जैसे अवैध धंधों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
Published on:
01 Aug 2025 11:20 am