5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

276 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन का निरीक्षण कल, जानें कब तक पूरा होगा काम

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: भोपाल-रामगंज मंडी के बीच 276 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाई जानी है। जिसका काम तेजी से चल रहा है।

mp news
फोटो- पत्रिका

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच बिछाई जा रही 276 किलोमीटर लंबी भोपाल-रामगंज मंडी का निरीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त 30 जुलाई करेंगे। निरीक्षण के दौरान सीआरएस मध्य क्षेत्र, मुंबई मनोज अरोड़ा ट्रैक की सीधी-रेखीयता, स्थिरता और मानकों की जांच करेंगे। इस परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

भोपाल-रामगंज मंडी के बीच चलेगी ट्रेन

276 किलोमीटर लंबी रेललाइन को भोपाल से रामगंज मंडी तक बिछाया जा रहा है। रेल मंडल के भोपाल पीआरओ के अनुसार, रेल खंड का भोपाल से ब्यावरा तक का 111 किमी हिस्सा भोपाल मंडल और शेष कोटा मंडल के तहत आता है। सीआरएस निरीक्षण के बाद नए निर्मित रेललाइन पर उक्त 11 किमी के हिस्से में ट्रेनों के संचालन के लिए सुरक्षित घोषित कर हरी झंडी दी जाएगी।

दरअसल, इस परियोजना में 26 स्टेशन प्रस्तावित हैं। भोपाल मंडल में 111 किलोमीटर लंबी रेललाइन और 12 स्टेशनों के निर्माण के लिए 1,255 करोड़ का बजट आवंटित किए जाएंगे। भोपाल-रामगंज मंडी परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

हालांकि, 20 जून 2025 को पश्चिम मध्य रेल जबलपुर की जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने ब्यावरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि भोपाल से रामगंजमंडी तक ट्रेन का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाए। इसका लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भोपाल से लेकर रामगंजमंडी तक हर सेक्शन में बड़े स्तर पर काम चल रहा है।