3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस शहर को दर्जा सेवन स्टार सिटी का, तस्वीर कुछ और कर रही बयां

सेवन स्टार सिटी का मतलब है कि शहर कचरे से मुक्त है। ठोस अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। कचरे का संग्रहण, परिवहन, प्रोसेसिंग सही हो रही है। सार्वजनिक, व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में नाले-नालियां सहित कहीं कचरा नहीं पाया जाता है... क्या ऐसी तस्वीरें शहर में आपको दिखती हैं ? ऐसे सवालों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर मीनल चौबे सख्त हुईं और अफसरों को जोन स्तर पर निगरानी को दुरुस्त करने की हिदायत दी।

इस शहर को दर्जा सेवन स्टार सिटी का, तस्वीर कुछ और कर रही बयां
इस शहर को दर्जा सेवन स्टार सिटी का, तस्वीर कुछ और कर रही बयां

महापौर ने ली अमले की क्लास

महापौर की सख्ती और निगम आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने जोन 2, 3, 5 के अमले की क्लास ली। सवाल- शहर में कहीं भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए। रामकी कंपनी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए हर महीने करीब 4 करोड़ लेती है। यदि वह प्रतिदिन सभी 70 वार्डों के घरों से कचरा कलेक्शन कर रही है तो फिर रोजाना सड़कों के किनारे और अघोषित तौर पर कचरों का मुक्कड़ क्यों दिखाई देता है? ऐसे लचर सिस्टम को सुधारना पड़ेगा। इसकी मॉनीटरिंग करनी पड़ेगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि वार्डों की सफाई का ठेके में जितने कामगारों तय हैं, उतने की मौके पर उपिस्थति होने चाहिए। क्योंकि जब-जब इसकी जांच हुई तो आधे से भी कम कामगार मिले हैं। पहली बार गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार रायपुर शहर है। स्वच्छता रैंकिंग में भी रायपुर चौथे स्थान पर आया है।

महापौर ने ऐसे सवालों की झड़ी लगाई

विगत दिनों निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर महापौर मीनल चौबे ने ऐसे तीखे सवालों की झड़ी लगा दी थी। साथ ही यह तय कर दिया था कि जोन स्तर पर सफाई की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इसके तहत पहली बैठक में निगम में अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय जोन कार्यालयों में जाकर जोन कमिश्नर, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड सफाई सुपरवाइजरों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधि से सीधा सवाल कर रहे हैं।

सफाई सुपरवाइजरों को कंपनी के पीछे लगाया

अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने जोन के वार्ड सफाई सुपरवाइजरों को नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिए कि रामकी कंपनी द्वारा सभी घरों से प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है या नहीं। क्योंकि अब लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। इसकी जिम्मेदारी हर वार्ड के सुपरवाइजर की होगी। महापौर मीनल चौबे और निगम आयुक्त विश्वदीप का सख्त आदेश है कि शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले। उन्हें स्वच्छता अभियान में जोड़कर रायपुर को सबसे स्वच्छ शहर बनाना है।