
Raipur News: पुलिसिंग के साथ पढ़ाई करते हुए रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़े विषय पर रिसर्च किया। इसमें उन्हें पीएचडी अवार्ड हुआ है। उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने उनके संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों से जुड़े विषय पर किए गए शोध कार्य पर सोमवार को डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है।
उन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय भिलाई में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता मिश्रा के निर्देशन और सहायक-निर्देशक सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद यादव के निर्देशन में पूरा किया है। उनके शोध का विषय था संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण प्रयासों की भूमिका व कार्यों की समालोचना था।
शोध प्रस्तुतिकरण के दौरान कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, (CG News) विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से आए बाह्य परीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. अंजनी शुक्ला, डॉ. सुनीता मिश्रा, डाॅ. प्रमोद यादव, डाॅ. राजमणि पटेल, डाॅ. सपना शर्मा सहित प्राध्यापकगण व शोधार्थी उपस्थित रहे।
Published on:
30 Jul 2024 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

