3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Raipur News: आरटीई में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की लॉटरी निकली, 10 अगस्त तक होगा एडमिशन

Raipur News: छात्र-छात्राएं 10 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की एंट्री पॉइंट कक्षाओं की 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है।

Raipur News: आरटीई में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की लॉटरी निकली, 10 अगस्त तक होगा एडमिशन
आरटीई में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की लॉटरी निकली (Photo Patrika)

Raipur News: राइट टू एजुकेशन यानी आरटीई के तहत दूसरे चरण की सीट अलॉटमेंट और लॉटरी जारी कर दी गई है। दूसरे चरण में 10 हजार से अधिक बच्चों का चयन निजी स्कूलों के लिए हुआ। 16,967 रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण में लगभग 42,363 आवेदन मिले। दस्तावेजों की जांच के बाद लॉटरी निकाली गई।

सेकेंड फेज में 10,478 बच्चों का चयन 6,953 स्कूलों के लिए हुआ है। दो चरणों की लॉटरी के बाद प्रदेश के निजी स्कूलों में अब भी 6 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई। चयनित छात्र-छात्राएं 10 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की एंट्री पॉइंट कक्षाओं की 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिए जाने का प्रावधान है।

शिक्षा सत्र 2025-26 में निजी स्कूलों में आरटीई की 5,2035 सीटों के लिए पहले फेज में 1 लाख 5 हजार 372 और दूसरे में 42 हजार 362 आवेदन आए थे। दूसरे चरण की लॉटरी में सूरजपुर जिले में 1036 बच्चों का चयन हुआ है।

इसी तरह रायपुर में 750, बिलासपुर में 972, दुर्ग में 667, जांजगीर-चांपा में 837, बलरामपुर में 671, कोरबा में 504, बलौदाबाजार भाटापारा में 461 और कवर्धा जिले में 321 बच्चों का चयन निजी स्कूलों के लिए हुआ है।