6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Patrika Harit Abhiyan: पत्रिका हरित प्रदेश अभियान, आइकॉन सोलर इन पावर टेक्नालॉजी ने किया पौधरोपण

Patrika Harit Abhiyan: पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान हरियाली से खुशहाली में आइकॉन सोलर इन पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम डिघारी, आरंग के पास कंपनी परिसर मेें किया गया।

Patrika Harit Abhiyan: पत्रिका हरित प्रदेश अभियान, आइकॉन सोलर इन पावर टेक्नालॉजी ने किया पौधरोपण
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान (Photo Patrika)

Patrika Harit Abhiyan: पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान हरियाली से खुशहाली में आइकॉन सोलर इन पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम डिघारी, आरंग के पास कंपनी परिसर मेें किया गया। इसमें सौ से अधिक फलदार पौधे लगाए गए।

कंपनी के सदस्यों ने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अपील की। साथ ही कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण के प्रति जिमेदारी निभाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

पर्यावरण के प्रति एक कदम…

हम हर साल 15 अगस्त के उपलक्ष्य में पौधरोपण करते हैं। इस बार पत्रिका के साथ मिलकर अभियान का हिस्सा बने और प्लांट में पौधे लगाए।

प्रार्थ मिरानी, डायरेक्टर

बिना पेड़ के हमारा जीवन अधूरा है। इसलिए हमारी जिमेदारी बनती है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएं। आप भी पौधे जरूर लगाएं।

तरंग खुराना, डायरेक्टर

आज हमने जामुन, आम, कटहल, अमरूद जैसे पौधे लगाए हैं। हमारी जिमेदारी है कि जिस पेड़ में जिनका नाम है वो पौधे का ध्यान रखेंगे।

शैलेेंद्र शुक्ला, चेयरमैन

आइकॉन की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाएं। हर एक पेड़ का जिमा हम लें और इसके बड़े होने तक संरक्षण करें।

रजत श्रीवास्तव, एमडी विपणन व बिक्री

मैं पत्रिका को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने हमें इस अभियान का हिस्सा बनाया। हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए।

पृथा शुक्ला, एचआर