4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पैडलरों का बड़ा गैंग सक्रिय, पंजाब से हेरोइन और नार्थ-ईस्ट से छत्तीसगढ़ पहुंच रही MDMA की खेप, ट्रांसपोर्टरों से भी गहरा कनेक्शन

Raipur News: राजधानी में ड्रग्स पैडलरों का बड़ा रैकेट सक्रिय है। इनका कनेक्शन नार्थ-ईस्ट के शहरों से है। इन शहरों से मादक पदार्थ दिल्ली पहुंच रहा है। दिल्ली से रायपुर तक आ रहा है।

ड्रग्स (फोटो सोर्स- Getty Images)
ड्रग्स (फोटो सोर्स- Getty Images)

Chhattisgarh News: राजधानी में ड्रग्स पैडलरों का बड़ा रैकेट सक्रिय है। इनका कनेक्शन नार्थ-ईस्ट के शहरों से है। इन शहरों से मादक पदार्थ दिल्ली पहुंच रहा है। दिल्ली से रायपुर तक आ रहा है। ड्रग्स माफिया पैडलरों के जरिए बड़े घर के युवक-युवतियों को सप्लाई कर रहे हैं। इसी तरह हेरोइन पंजाब और हरियाणा से पहुंच रही है। ये ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े लोगों के अलावा लोकल कंज्यूमरों को भी सप्लाई कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़ी मात्रा में एमडीएमए नामक ड्रग्स की खेप नार्थ-ईस्ट और पंजाब-पाकिस्तान बार्डर के शहरों से पहुंच रही है। इसके बाद दिल्ली होते हुए रायपुर आ रही है। उल्लेखनीय है कि हीरापुर इलाके में रहने वाला ड्रग्स तस्कर पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ा जा चुका है।

ब्लैकमेलिंग का खेल भी चल रहा

पिछले दिनों सोशल मीडिया में होटल में एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह युवती दूसरे शहर की है। वायरल वीडियो वर्ष 2023 की है। इसमें युवती को रायपुर के होटल में ड्रग्स उपलब्ध कराया गया था। फिर ड्रग्स लेते हुए युवती का वीडियो का बना लिया गया। वीडियो के आधार पर युवती को ब्लैकमेल भी किया गया। बाद में उसका वीडियो वायरल कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।

ट्रांसपोर्टरों से भी है कनेक्शन

पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन लाने वालों का ट्रांसपोर्टरों से कनेक्शन है। आमानाका, कबीर नगर, कुहारी, खमतराई से लेकर धरसीवा तक ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े कई लोग पंजाब के हेरोइन तस्करों से सीधे संपर्क में हैं। समय-समय पर उन्हें हेरोइन उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस 15 से ज्यादा हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।

युवती का वायरल वीडियो काफी पुराना है। इसमें शामिल ड्रग्स तस्करों का पता लगाया जा रहा है। ड्रग्स तस्करी रोकने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अधिकांश तस्कर पकड़े गए हैं। तस्करी में पूरी तरह रोक लगाने के लिए पहले पकड़े जा चुके और जेल से छूटे तस्करों पर नजर रखी जा रही है। - संदीप मित्तल, एएसपी, क्राइम, रायपुर