प्रदेश में एमबीबीएस की 1980 और बीडीएस की 700 समेत कुल 2680 सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से शुरू होगा। इस बार प्रवेश के लिए 22261 छात्र क्वालिफाइड हैं, लेकिन इसमें केवल मेरिट में ऊपर 12 फीसदी छात्रों को ही प्रवेश का मौका मिलेगा। बाकी को एडमिशन नहीं मिल पाएगा। उन्हें अगले साल के लिए इंतजार करना होगा। इस बार नीट यूजी सीजी टॉपर छात्र को 720 में 618 अंक मिले हैं। 600 से 618 तक स्कोर वाले केवल 13 छात्र हैं। इनमें 8 जनरल के, ओबीसी के 4 व एक छात्र ईडब्ल्यूएस कोटे वाला है।
दरअसल एमबीबीएस और बीडीएस में मेरिट के अनुसार प्रवेश मिलता है। इसलिए हाई स्कोर वालों को एडमिशन का मौका मिलता है। क्वालिफाइड का केवल ये मतलब है कि ये छात्र काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र हैं। एडमिशन की संभावना नहीं के बराबर है। इसलिए कोई एजेंट या दलाल ये कहे कि नीट पात्र हैं तो एडमिशन मिल जाएगा तो समझ लीजिए कि वह केवल बरगला रहा है। यही नहीं अपनी जेब भरने के लिए भरमा भी रहा है। इसलिए एजेंट या दलालों से सावधान रहें। ये अपनी मर्जी से एक सीट नहीं दिलवा सकते। काउंसलिंग के माध्यम से ही सीटों का आवंटन किया जाएगा।
स्पांसर्ड एनआरआई कोटे के प्रवेश नियमों पर असमंजस बरकरार है। दरअसल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर एक व्यक्ति ने प्रवेश नियमों को चुनौती दी है। इस पर सुनवाई चल रही है। डीएमई कार्यालय ने पिछले साल हुए बवाल को देखते हुए शासन से प्रवेश नियम पर मार्गदर्शन मांगा है। दूसरी ओर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर होने के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें घट गई हैं। नए सेशन में अब 10 सरकारी और 5 के बजाय 4 निजी कॉलेजों में प्रवेश होगा। सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सरकार की अंडरटेकिंग के बाद नए सत्र के लिए सीटों का रिनुअल कर दिया गया है। वहीं 4 निजी कॉलेजों की सीटें भी रिनुअल हो गई है। कुछ निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में एनएमसी से कोई पत्र नहीं आया है।
पहला राउंड
ऑनलाइन पंजीयन व फीस पेमेंट च्वाइस फिलिंग मेरिट सूची आवंटन सूची एडमिशन
29 जुलाई से 4 अगस्त 29 जुलाई से 5 अगस्त 6 अगस्त 8 अगस्त 9 से 14 अगस्त
दूसरा राउंड
18 से 24 अगस्त 18 से 25 अगस्त 26 अगस्त 28 अगस्त 29 अगस्त से 5 सितंबर
मापअप राउंड
8 से 13 सितंबर 8 से 14 सितंबर 15 सितंबर 17 सितंबर 18 से 22 सितंबर
स्ट्रे वेकेंसी राउंड
24 व 25 सितंबर 24 व 25 सितंबर 26 सितंबर 27 सितंबर 28 से 30 सितंबर
Published on:
27 Jul 2025 12:15 am