3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Job: युवाओं के लिए खुशखबरी! विशेष शिक्षकों के 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती, देखें डिटेल्स

CG Job: छत्तीसगढ़ के युवाओें के लिए अच्छी खबर है। नियमित विशेष शिक्षकों की सीधी भर्ती को लेकर रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है…

CG Job, Teacher Jobs
Direct recruitment for 100 posts of special educators (File Photo – Patrika)

CG Job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में नियमित विशेष शिक्षकों की सीधी भर्ती की अनुमति मिल गई है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। (CG News) ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

CG Job: 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग राज्य में पहली बार दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नियमित विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की सीधी भर्ती करेगा। इस पहल के तहत कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उप संचालक लोक शिक्षण के अनुसार प्राथमिक शालाओं के लिए 50 पद उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए 30 पद तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए 20 पद द्विव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

जल्द शुरू होगा आवेदन

संक्षिप्त विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जारी किया गया है। विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने भारतीय पुनर्वास परिषद्, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड./डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री प्राप्त की हो एवं जिनका पंजीयन पुनर्वास परिषद् में दर्ज हो।