2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आयुष्मान योजना …. सबसे ज्यादा इलाज करने वाला छत्तीसगढ़ देश का चौथा राज्य

आयुष्मान भारत योजना के तहत 78 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज करके छत्तीसगढ़ ने देश में चौथा स्थान पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है।

आयुष्मान योजना .... सबसे ज्यादा इलाज करने वाला छत्तीसगढ़ देश का चौथा राज्य
आयुष्मान योजना .... सबसे ज्यादा इलाज करने वाला छत्तीसगढ़ देश का चौथा राज्य

पेमेंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग फिसड्डी साबित हो रहा

हालांकि सरकारी व निजी अस्पतालों के पेमेंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। अस्पतालों के अनुसार 2025 में हुए क्लेम का भुगतान अभी नहीं किया गया है। शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन प्रदेश में किया जा रहा है।

वय वंदन योजना को भी राज्य में लागू किया

वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वय वंदन योजना को भी राज्य में लागू किया गया है। इसके तहत अब तक 4.5 लाख से अधिक वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे राज्य के 48% राशन कार्डधारी वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। 6 जिलों को वय मित्र जिला के रूप में चिह्नित कर वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

मध्य भारत का एकमात्र राज्य

टॉप 5 में जगह बनाने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी चारों राज्य दक्षिण भारत के हैं। मध्य भारत से छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है।

पांचों राज्य और मरीज

1- तमिलनाडु : 1.1 करोड़
2- कर्नाटक: 1 करोड़
3- आंध्र प्रदेश: 78 लाख
4- छत्तीसगढ़: 77 लाख
5- केरल: 71 लाख
(अंकों में दी गई संख्या मरीजों को मिले लाभ की है)