24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Medical Colleges: 5 नए मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक नियुक्तियां, चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश

New Medical Colleges: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों के लिए डीन और अस्पताल अधीक्षकों की नियुक्ति की है। विभाग द्वारा आदेश में कहा गया है कि पांच नए मेडिकल कॉलेज जशपुर, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा एवं दंतेवाड़ा में किए जाने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादन के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों […]

less than 1 minute read
Google source verification
चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश (photo source- Patrika)

चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश (photo source- Patrika)

New Medical Colleges: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों के लिए डीन और अस्पताल अधीक्षकों की नियुक्ति की है। विभाग द्वारा आदेश में कहा गया है कि पांच नए मेडिकल कॉलेज जशपुर, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा एवं दंतेवाड़ा में किए जाने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादन के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों को वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नियुक्त किए जाते हैं।

New Medical Colleges: दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया

इन्हें मिला डीन का प्रभार: डॉ. रंजना सिंह आर्या संचालक सह प्राध्यपक अंबिकापुर मेडिलक कॉलेज को मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज, डॉ. मनोज कुमार मिंज प्राध्यापक रायगढ़ मेडिकल को कुनकुरी जशपुर मेडिकल कॉलेज, डॉ. अजय कोसम प्राध्यापक राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को कबीरधाम मेडिकल कॉलेज, डॉ. राकेश नहरेल प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज सिम्स बिलासपुर को जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज और डॉ.टीकू सिन्हा प्राध्यापक सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल जगदलपुर को दंतेवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।

डॉ. भगत बघेल को सौंपा गया दंतेवाड़ा का प्रभार

New Medical Colleges: इन्हें अस्पताल अधीक्षक का प्रभार: डॉ. प्रतिमा कुजूर प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव को मेडिकल कॉलेज कुनकुरी जशपुर, डॉ. अरुणेश सिंह प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को मेडिकल कॉलेज मनेंद्रगढ़, डॉ. सुरेश कुमार ठाकुर प्राध्यापक मेडिकल जगदलपुर को मेडिकल कॉलेज कबीरधाम, डॉ. एआर बेन प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज सिम्स बिलासपुर को मेडिकल कॉलेज जांजगीर-चांपा और डॉ. भगत बघेल प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज कांकेर को मेडिकल कॉलेज दंतेवाड़ा का अतिरिक्त अस्पताल अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।