29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

85th Congress Session : राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, कहा – गेम चेंजर साबित होगा

85th Congress Session : पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस को राष्टीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है। इसकी एक वजह राष्ट्रीय राजनीति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बढ़ता कद और प्रभाव है। कांग्रेस अधिवेशन के लिए अब तक की गईं तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
85th Congress Session : राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे महासचिव केसी वेणुगोपाल,  कहा - गेम चेंजर साबित होगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ तैयारियों का जायजा लेते सीएम भूपेश बघेल व अन्य पदाधिकारी-मंत्री

85th Congress Session: नवा रायपुर में 24 फरवरी 2023 से होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन इन तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजनीति में छत्तीसगढ़ में होने वाले अधिवेशन की चर्चा है। इसकी वजह यह है कि इस अधिवेशन में संगठनात्मक चर्चा के साथ ही आगामी लोकसभा और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने का एजेंडा भी तैयार किया जाना है।

85th Congress Session : मीडिया से बात करते हुए महासचिव वेणुगोपाल ने कहा, आगामी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक की जाएगी। यह अधिवेशन कांग्रेस के लिए गेम चेंजर साबित होगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना से देश में नंबर है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, इसकी सफलता देख भाजपा परेशान है। भाजपा हमारी यात्रा के दिनभर पीछे पड़ी रहती थी। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने देश में बड़ा संदेश पहुंचाया है।
इन प्रमुख नेताओं के स्वागत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, महामंत्री अमरजीत चावला, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, शिव डहरिया समेत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद अधिवेशन स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। जहां तीनों नेताओं ने अपने कुछ सुझाव भी दिए।

भाजपा ने देश की हालत खराब कर दी : बंसल

सल85th Congress Session : कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा, भाजपा ने देश के लोगों की हालत खराब कर रखी है। आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। देश के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। लोगों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है।
15 हजार मेहमान आएंगे छत्तीसगढ़
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अधिवेशन के लिए कर अलग अलग समितियां बनाई हैं। इनमें भूपेश मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस अधिवेशन में लगभग 15 हजार नेता-पदाधिकारी शामिल हैं। इन सभी प्रतिनिधियों के लिए खाने, पीने ठहरने,ट्रांसपोर्ट अन्य व्यस्वथाओं के लिए 6 हजार कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी कर चुकी हैं दौरा
आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्टीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है. इस लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यवस्था में अभी से लग गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा भी रायपुर आ चुकी हैं । उन्होंने सीएम के साथ अधिवेशन स्थल का दौरा करके तैयारियों का पूरा जायजा लिया था और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे। इसके बाद तैयारियों में और तेजी आई है।

Story Loader