3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

71st National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छत्तीसगढ़ का जलवा, “कटहल” को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जानें इनकी कहानी!

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छत्तीसगढ़ ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। बिलासपुर में जन्मे और रायपुर के दुर्गा कॉलेज से पढ़े अशोक मिश्र लिखित फिल्म कटहल को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

छत्तीसगढ़ का परचम (फोटो सोर्स- पत्रिका)
छत्तीसगढ़ का परचम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छत्तीसगढ़ ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। बिलासपुर में जन्मे और रायपुर के दुर्गा कॉलेज से पढ़े अशोक मिश्र लिखित फिल्म कटहल को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म उनके बेटे यशोवर्धन ने निर्देशित की है।

अशोक मिश्र ने कहा, मुझे तो पहले ही दो पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन बेटे की पहली फिल्म को अवॉर्ड मिलना मेरे लिए दोगुनी खुशी है। वहीं, भाटापारा निवासी दीपक किंगरानी को फिल्म एक बंदा काफी है, को दमदार डायलॉग्स के लिए सम्मानित किया गया।

रायपुर के एक निजी स्कूल से पढ़े दीपक ने कहा, यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की उपलब्धि है। अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अशोक ने कहा, यह फिल्म न केवल मनोरंजक है, बल्कि समाज की विसंगतियों पर गहरा कटाक्ष करती है। यह 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना एक सपने जैसा अनुभव है।

नेशनल अवॉर्ड का इतिहास

नेशनल अवॉर्ड की शुरुआत साल 1954 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म जगत से जुड़ा सम्मान देने के लिए किया था। इसकी नींव भारतीय कल्चर और आर्ट को बढ़ावा देने के लिए रखी गई थी। 10 अक्टूबर 1954 को नेशनल अवॉर्ड की पहली सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें मराठी फिल्म श्यामची आई को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया था।