2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

40 एकड़ जमीन मिली, 400 करोड़ से बनेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) से 40 एकड़ जमीन मिल गई है। रजिस्ट्री के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

40 एकड़ जमीन मिली, 400 करोड़ से बनेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी
40 एकड़ जमीन मिली, 400 करोड़ से बनेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

नेशनल फॉरेंसिक लैब परिसर होगा

इसमें यूनिवर्सिटी के साथ ही नेशनल फॉरेंसिक लैब परिसर होगा। साथ ही स्टेट फॉरेंसिक लैब का भी काम होगा। फिलहाल एनआरडीए से जमीन लेने के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका शिलान्यास किया था।

फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई में युवाओं की रुचि बढ़ेगी

फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय लगभग 40 एकड़ में तैयार होगा। इसमें करीब 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यूनिवर्सिटी के साथ नेशनल लैब होने से आसपास के राज्यों से भी कई प्रकार की जांच संबंधी मामले आएंगे। साथ ही फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई में युवाओं की रुचि बढ़ेगी।

वर्तमान स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब में कई प्रकार की सुविधाओं की कमी है। इसके चलते जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पाती है। वाइस सैंपल, डिजिटल साक्ष्य आदि की जांच की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

जांच संबंधी काम प्रभावित होते

साथ ही कर्मचारियों की भारी कमी है। इसके चलते जांच संबंधी काम प्रभावित होते हैं। हालांकि डीएनए जांच जैसी सुविधाएं होने से कई मामलों में काफी राहत मिली है। खासकर पुलिस वालों को डीएनए रिपोर्ट जल्दी मिल जा रही है।