Weather Update: रायगढ़ जिले में कई दिनों से बारिश बंद है। वहीं शनिवार की सुबह से चिलचिलाती धूप खिली हुई हुई थी। इससे उमस से लोग परेशान हुए। कई दिनों से जिले में बारिश लगभग थम गई है। इससे मौसम में उमस बढ़ जाने से कूलर, पंखा भी काम नहीं कर रहा है। वहीं मौसम में सर्द-गर्म होने से किसी के पेट दर्ज तो कोई बुखार के चपेट में आ रहा है। इससे हर दिन अस्पतालों में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।
ऐसे में जब तक फिर से अच्छी बारिश नहीं हो जाती, तब तक इस तरह की समस्या बनी रहेगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून द्रोणिका भटिंडा, रोहतक दिल्ली, हरदोई, बाराबंकी सहित उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हवा की चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से होते हुए झारखंड तक समुद्र तल से १.५ किमी पर द्रोणिका बनी हुई है।
साथ ही आंध्र प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से १.५ और ३.१ किमी पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। इसके अलावा झारखंड के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना है, जिसके चलते रविवार को जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ गरज चमक व छिटे पड़ने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों में वज्रपात भी हो सकती है।
विगत १० दिनों से बारिश बंद होने के कारण अब खेतों में दरार आने लगा है, जिसको लेकर अब किसानों की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि अभी तक लगातार बारिश होने से धान फसल में अच्छा ग्रोथ हो रहा था, लेकिन अब बारिश बंद होने के साथ तेज धूप होने से खेतों में दरार आ रहा है, ऐसे में अगर सप्ताहभर तक अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल को काफी नुकसान पहुंचेगा, हालांकि जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था वह तो अपने खेतों में पानी भर रहे हैं।
Weather Update: उल्लेखनीय है कि जिले में बारिश थमने के बाद कभी तेज धूप तो कभी बादल का दौर चल रहा है, जिसके चलते दिन के समय अधिकतम तापमान लगातार बढोत्तरी होने से उमस बेहाल कर रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार १३ अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी उत्तर-पश्चिम और उससे लगे पश्चिम -मध्य में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, इससे हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
Published on:
10 Aug 2025 12:54 pm