5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Viral Video: ‘मां गंगा’ के घर आने पर सब इंस्पेक्टर निषाद ने इस अंदाज में किया स्वागत; यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के घर के बाहर तक गंगा का पानी पहुंच गया। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने अलग अंदाज में 'मां गंगा' का स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

up police
सब इंस्पेक्टर निषाद ने 'मां गंगा' का घर आने पर किया स्वागत। फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हो रही है। इसी वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर का है।

सब इंस्पेक्टर के घर के बाहर तक पहुंचा गंगा का पानी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा नदी का पानी सब इंस्पेक्टर के घर के बाहर तक पहुंच गया। जिसके बाद उन्होंने फूल और दूध के साथ मां गंगा का स्वागत किया है। वीडियो को कई यूजर्स ने पसंद किया है। साथ ही मजेदार रिएक्शन भी यूजर्स वीडियो पर दे रहे हैं।

SI चंद्रदीप निषाद ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

वीडियो को SI चंद्रदीप निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह वर्दी पहने 'मां गंगा' की पूजा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'' आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ। अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय गंगा मैया।''

फूल और दूध चढ़ाकर किया स्वागत

वीडियो में देखा जा सकता है कि SI चंद्रदीप निषाद पहले उनके घर के बाहर पहुंचे गंगा के पानी में लाल गुलाब अर्पित कर रहे है। इसके बाद तांबे के लोटे से वह दूध भी चढ़ा रहे हैं। इस दौरान वह 'जय गंगा मैया' का उच्चारण कर रहे हैं।

वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स

वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, '' एक डुबकी लगा लेते, सब पाप धुल जाते।'' वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया,'' अपने पाप ही इतने कर दिए गंगा मैया को खुद चलकर आना पड़ा।''