4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तीन बार परीक्षा टलने के बाद नई तारीख घोषित, जल्द होगी TGT-PGT और TET परीक्षा

नए शेड्यूल के अनुसार, पीजीटी-2022 की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को कराई जाएगी। वहीं टीजीटी-2022 की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को होगी। इसके अलावा यूपीटीईटी-2025 का आयोजन 29 और 30 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

UP TGT Exam 2025
UP TGT Exam 2025

उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बार-बार स्थगित होने के बाद अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इन दोनों परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश यूपीटीईटी 2025 की तिथि भी तय कर दी है।

15 और 16 अक्टूबर को कराई जाएगी परीक्षा 

नए शेड्यूल के अनुसार, पीजीटी-2022 की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को कराई जाएगी। वहीं टीजीटी-2022 की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को होगी। इसके अलावा यूपीटीईटी-2025 का आयोजन 29 और 30 जनवरी 2026 को किया जाएगा। आयोग ने 24 जुलाई को हुई बैठक में एक सप्ताह के भीतर तिथियां घोषित करने का वादा किया था, जिसे समय पर पूरा कर दिया गया है।

कुल 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

टीजीटी परीक्षा में 3539 पदों के लिए कुल 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पीजीटी के 624 पदों के लिए 4.5 लाख उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। यानी कुल 4163 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा युवा इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2022 में पूरी हो गई थी, लेकिन इसके बाद तीन साल तक परीक्षा की तारीखें तय नहीं हो पाईं।

हर बार परीक्षा टलती रही परीक्षा

टीजीटी परीक्षा पहले 4-5 अप्रैल 2025 को कराई जानी थी, फिर 14-15 मई और उसके बाद 20-21 जुलाई को प्रस्तावित की गई, लेकिन हर बार परीक्षा टलती रही। इसी तरह पीजीटी परीक्षा भी पहले 11-12 अप्रैल, फिर 20-21 जून और उसके बाद 18-19 जुलाई को कराई जानी थी, लेकिन बार-बार स्थगन के कारण अभ्यर्थियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा।

अब आयोग ने अंतिम रूप से पीजीटी परीक्षा के लिए 15-16 अक्टूबर और टीजीटी के लिए 18-19 दिसंबर की तारीख तय की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा इस बार बिना किसी रुकावट के तय समय पर होगी। आयोग के इस फैसले से लाखों युवा अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो लंबे समय से तैयारी में जुटे हुए हैं।