6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Board Compartment Result: इंटरमीडिएट में 2158 छात्र दोबारा फेल, बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Board Compartment Exam 2025
UP Board Compartment Exam 2025 (Image Source: Gemini)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 26 जुलाई को प्रदेश भर के 91 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कराई गई थी।

कुल 20,768 छात्रों ने कराया था पंजीकरण

बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 20,768 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 19,145 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें 14,685 बालक और 4,460 बालिकाएं शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 25,623 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 24,698 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 11,966 बालक और 12,732 बालिकाएं थीं।

2158 छात्र-छात्राएं हुए फेल

घोषित परिणाम के अनुसार, 10,899 बालक और 11,641 बालिकाएं पास हुई हैं। इस तरह से बालकों का पास प्रतिशत 91.08%, बालिकाओं का 91.43%, और कुल मिलाकर 91.26% रहा। हालांकि, 2158 छात्र-छात्राएं कंपार्टमेंट का मौका मिलने के बावजूद पास नहीं हो सके। बोर्ड ने बताया कि सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके नए अंकपत्र और प्रमाणपत्र उनके विद्यालयों के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके अलावा, हाईस्कूल के जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए हैं, वे कक्षा 11 में 20 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते।