Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया पशु तस्कर, कहा- अब नहीं करूंगा तस्करी, हाथ जोड़कर मांगी माफी

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नौगढ़ पुलिया के पास शुक्रवार सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Police (फोटो सोर्स : Social Media, Whatsapp)

UP Police (फोटो सोर्स : Social Media, Whatsapp)

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नौगढ़ पुलिया के पास शुक्रवार सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जिला अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने घायल तस्कर को पकड़ लिया और उसके पास से पांच पशु से भरा पिकअप वाहन, 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल तस्कर की पहचान बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झरिया गांव निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार पशु तस्कर घोरावल से रॉबर्ट्सगंज-नौगढ़ मार्ग होते हुए बिहार की ओर पशु ले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र यादव ने पूछताछ में बताया कि यह तस्करी बिहार के कैमूर जिले के भगवान यादव और बलवंत यादव के कहने पर की जाती थी। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि पशुओं को बिहार ले जाकर उन्हें नाटे, मुखिया और हाफिज नामक तस्करों को सौंपा जाता था, जो आगे उन्हें वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजते थे। फिलहाल, फरार तस्करों की पहचान इबरार, मल्लू, हजरत, नाटे, मुखिया और हाफिज के रूप में की गई है। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी हुई है।