जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी और अन्य स्थानों पर लगाए गए सोलर पैनलों की चोरी में लिप्त एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। प्रयागराज और प्रतापगढ़ में सोलर पैनल चोरी की 18 घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 18 सोलर पैनल और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
गुरुवार शाम पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी गंगानगर गुलदीप सिंह गुनावत और एसीपी जंग बहादुर यादव ने मीडिया के सामने गिरफ्तारी की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, थरवई, सोरांव और मऊआइमा थाना क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनलों की चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर इंस्पेक्टर सोरांव किशन, दारोगा अभयचंद्र, धीरज प्रजापति और एसओजी प्रभारी गंगानगर सुखचैन तिवारी की टीम गठित की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मऊआइमा के लोकापुर बिसानी गांव निवासी संगम लाल, लोहार का पुरवा (सोरांव) निवासी दिनेश कुमार सरोज, सिकंदपुर मऊआइमा के यशवंत उर्फ गोरेलाल और अमन सिंह शामिल हैं। संगम लाल अपने पिता के नाम पर खरीदी गई पिकअप लेकर चलता था और गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सोलर पैनल चुराता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लगे सोलर पैनलों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि ये जगहें अक्सर असुरक्षित होती थीं। चोरी किए गए पैनलों को वे सुरक्षित ठिकानों पर छिपा देते थे और फिर कबाड़ी या अन्य लोगों को बेचकर पैसे कमाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने प्रतापगढ़ में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।
Published on:
31 Jul 2025 11:04 pm