5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Prayagraj News: प्रेमिका के पिता की सुपारी देकर हत्या, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार,CCTV ने खोला प्रेमी के साजिश का राज

Prayagraj News: प्रयागराज में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रेमिका के पिता की सुपारी देकर निर्मम हत्या करा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Prayagraj News
पकड़ा गया आरोपी प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी फोटो सोर्स पुलिस ट्यूटर

Prayagraj News: प्रयागराज गंगापार इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। आरोप है कि युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महज पांच हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी। और प्रेमिका के पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

Prayagraj News: प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में बीते 28 जुलाई को कांगापुर पुलिया के पास धोबहा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर तीन युवकों ने क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी का प्रेम-प्रसंग गिर्दकोट गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह (23) से चल रहा था। जब लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी। तो अभिषेक ने इसे अपनी बेइज्जती मान लिया। उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और रेकी के बाद कांगापुर पुलिया पर वारदात को अंजाम दे दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल से मिले सबूत और मुखबिर की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह व उसके साथी आदित्य (21) को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट बैट और बाइक भी बरामद की है।

डीसीपी बोले-आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

गंगापार डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश कर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।