5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कभी थे गांव में दोस्ती के चर्चे लेकिन अब दोस्त ही बना दोस्त का कातिल; घर बुलाकर सीने पर ताबड़तोड़ किया चाकू से वार

Prayagraj News: मामूली सी बात पर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोस्त को घर बुलाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच की जा रही है।

murder
प्रयागराज में दोस्त ने की दोस्त की हत्या। फोटो सोर्स-Ai

Prayagraj News: प्रयागराज के मेजा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दोस्त ने अपने ही बचपन के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद

बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले दोनों दोस्तों के बीच मामूली विवाद हुआ। गुरुवार के दिन आरोपी अपने दोस्त को घर ले गया। यहां दोनों ने मिलकर शराब का सेवन किया। इसके बाद नशे में आरोपी ने अपने ही दोस्त के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।

किसी समय थे दोस्ती के चर्चे

मेजा थाना इलाके के कंजौली गांव निवासी आरोपी अवधेश जैसल और नागेश्वर नाथ (27) दोनों बचपन के दोस्त थे। ग्रामीणों के मुताबिक किसी समय गांव में दोनों की दोस्ती के चर्चे थे, लेकिन मामूली विवाद के बाद बचपन की दोस्ती कब दुश्मनी में बदल गई इसका अभास किसी को नहीं हुआ।

दोस्त ने किया दोस्त पर सीने से हमला

आरोपी अवधेश जैसल ने नागेश्वर नाथ के सीने पर चाकू से कई बार हमला किया। इसके बाद वहीं पर नागेश्वर लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

खून से सना मिला शव

जब नागेश्वर कई घंटों के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। जिसके बाद परिजन नागेश्वर को ढूंढ़ने के लिए निकले। इस दौरान परिजनों को खून से सना उसका शव बाग में मिला। घटना की जानकरी मिलने के बाद SP संत प्रसाद और थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंचे।

पहले दोनों ने किया शराब का सेवन

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पहले दोनों ने बाग में शराब का सेवन किया। इसके बाद नागेश्वर के सीने पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी अवधेश को चाकू से साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ पुलिस की टीम कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है।

पत्नी ने की हत्यारे की फांसी की मांग

मृतक की पत्नी सुनीता का कहना है कि उसके पति के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए। जिससे उसे इंसाफ मिले। SP मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यमुनापार DCP विवेक चंद्र यादव का मामले को लेकर कहना है कि घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।