Chandradeep Nishad: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद इन दिनों लाइमलाइट में हैं। घर में 'मां गंगा' का पूजन करते हुए उनकी रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
SI निषाद की ये पहली रील नहीं है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले भी उनकी रील्स पर मिलियंस में व्यूज आए हुए हैं। एक दिन पहले उन्होंने एक रील सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा, '' आज मां गंगा की गोद में जय मां गंगा मैया, नोट-आपसे अनुरोध है कृपया आप इस तरह की चीजों को करने का प्रयास नहीं करें। मैं भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं।'' इस रील में SI घर की छत से पानी में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हो रही है। इसी वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। प्रयागराज के दारागंज के मोरी गेट मोहल्ले में रहने वाले चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा तो उन्होंने ' मां गंगा' की पूजा करते हुए रील बनाई। इस रील को कई यूजर्स ने पसंद किया। रील को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ। अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय गंगा मैया।''
बता दें कि SI निषाद के 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। वहीं उनके 38 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स फेसबुक पर हैं। ऐसे में उनके टोटल फॉलोअर्स की संख्या करीब 60 हजार है। इससे पहले भी SI निषाद कई रील्स को शेयर कर चुके हैं। इनमें से उनकी बुलेट पर बैठे रील को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
चंद्रदीप निषाद ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर अपनी फेसबुक प्रोफाइल में बताया है। इसके अलावा SI निषाद, विजिलेंस यूनिट, हाईकोर्ट सिक्योरिटी, महाधिवक्ता सुरक्षा, STF और क्राइम ब्रांच जैसे विभागों में सेवा दे चुके हैं। उनकी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुई है।
Published on:
04 Aug 2025 05:12 pm