प्रतापगढ़ में बैनामा के विवाद पर फायरिंग करने वाले ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने लखनऊ से दबोच लिया है। भाजपा नेता के होटल में छिपे सुशील की गिरफ्तारी चिनहट इलाके के वेस्टन होटल से हुई।
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सोमवार को जमीन के बैनामा को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को शनिवार को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के होटल में ठहरा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पट्टी कोतवाली लाई, जहां मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
घटना के समय सुशील सिंह ने अपने साथियों संग मिलकर सुल्तानपुर के अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा को गोली मार दी थी। साथ ही औराइन के रहने वाले जगन्नाथ विश्वकर्मा को भी जबरन गाड़ी में बिठाकर पीटा गया था। मामले में पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, दूसरे फरार आरोपी आकाश शुक्ला को मकरा दशरथपुर से पकड़ा गया है। उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Published on:
27 Jul 2025 10:06 am