मध्यप्रदेश में जल्द ही हवा में चलने वाला ट्रांसपोर्ट शुरू होने जा रहा है । ऐसा इसलिए हो रहा है कि एमपी के कुछ शहरों में प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और बढ़ते ट्रैफिक के कारण आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है । मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचे और 2,327 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास किया ।
इन शहरों में जल्द शुरू होगा हवाई ट्रांसपोर्ट
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले समय में एमपी को उर्जा का केंद्र बनाइए । भोपाल और इंदौर में हवा में चलने वाला ट्रांसपोर्ट शुरू कीजिए । इससे ट्रांसपोर्ट भी आसान होगा, ट्रैफिक और प्रदूषण में भी राहत मिलेगी ।
विकास के लिए चार चीजें जरुरी
जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं, मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन । अमरीका धनवान है इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है । हम सड़कें इसलिए बना रहे हैं । इससे टूरिज्म बढ़ेगा और व्यापार बढ़ेगा । अच्छी रोड और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी ।
सीएम मोहन यादव बोले
सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकौशल वह क्षेत्र है, जहां विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं । इसलिए सरकार बनने के बाद हमारी पहली कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती की नगरी जबलपुर में हुई । मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जबलपुर के पूरे क्षेत्र के विकास में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
Published on:
30 Jan 2024 05:05 pm