pithampur gas leak tragedy 3 workers dead safety negligence (फोटो- सोशल मीडिया)
pithampur gas leak tragedy:पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल कंपनी में केमिकल टैंक साफ करने उतरे तीन श्रमिकों की मौत हो गई। एक गंभीर है। पीथमपुर सेक्टर-3 में सागरश्री ऑयल कंपनी में रविवार रात 8.30 बजे श्रमिक सुनील (35), दीपक (30) और अजय (32) केमिकल टैंक के अंदर सफाई कर रहे थे। टैंकर में पहले इस्तेमाल किए केमिकल का अवशेष बचा था। इससे जहरीली गैस बनने लगी। जैसे ही श्रमिक अंदर गए, बेहोश हो गए। चौथा साथी उन्हें बचाने टैंक में उतरा, वह भी गैस की चपेट में आकर गिर पड़ा। सभी को निकालकर पहले निजी अस्पताल फिर एमवायएच इंदौर रेफर किया गया। लेकिन तीनों श्रमिक की सांसें टूट गईं। सभी इंडोरामा के रहने वाले थे।(mp news)
परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूत्रों की मानें तो कंपनी प्रबंधन ने अमिकों को टैंक साफ करने के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे, इसलिए हादसा हुआ।
पीथमपुर में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों के शव एमवाय हॉस्पिटल इंदौर में रखवाए गए हैं। मौके पर पुलिस बल भेजा है।- मनोज कुमार सिंह, एसपी, चार
Updated on:
08 Sept 2025 09:58 am
Published on:
08 Sept 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allपीथमपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग