Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस प्रतिशत अधिक मतदान होने से इस पार्टी को फायदा, कई पार्टियों में सन्नाटा

3 नगर पालिका व 6 नगर पंचायतों में हुई दूसरे चरण की वोटिंग

3 min read
Google source verification
voting

voting

पीलीभीत। जनपद में एक बार फिर दूसरे चरण के मतदान में जिले ने बाजी मारी है। यहाॅ कुल 3 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत में 2,51,355 मतदाताओं में से कुल 63.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर रिकार्ड बनाया है। यह रिकार्ड बीते निकाय चुनाव से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। यहाॅ नगर पालिका पीलीभीत में सबसे कम 57.3 प्रतिशत तो नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा ‘‘मझोला’’ में सबसे ज्यादा 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
जनपद में छिटपुट विवादों के बीच मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। पूरे दिन डीएम शीतल वर्मा व एसपी कलानिधि नैथानी तथा लखनऊ से आये पर्यवेक्षक जय प्रकाश त्रिवेदी के निर्देशन चुनाव सम्पन्न हुआ। पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होने प्रातः 7ः45 पर इक़रा पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां पर लगी भीड़ को तत्काल हटाया गया। इसके बाद तहसील सदर पुरूष एवं महिला वार्डो का निरीक्षण किया, जहां काफी संख्या में मतदाता मतदान के लिए लाइन में लगे थे, सभी से हाल चाल लिया और पूछा कि मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही आ रही है। इसी स्थल पर एजेन्ट अनिल राठौर व करन कुमार के पास मोबाइल होने पर तत्काल एसपी ने मोबाइल जब्त करते हुये उन्हें सम्बन्धित थाने में भेजने के निर्देश दिये।


इसके बाद आयुर्वेदिक कालेज में मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ लगाये लोगों को फोर्स के माध्यम से हटाया गया तथा रास्तो के पास खड़े लोगों को भी हटा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय खेरूला शाह का निरीक्षण किया। इस मतदान स्थल पर कुछ रास्तो के साथ लोग चुनाव चिन्ह का प्रतीक लिये हुये थे उन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। इस के जीजीआईसी व राम लुभाई साहनी इण्टर कालेज का भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया गया, राम लुभाई मतदान स्थल पर खडे़ वाहन को तत्काल वहां से हटाने के कडे़ निर्देश दिये गये।

इसके बाद केके मेमोरियल इण्टर कालेज गुलडिया का निरीक्षण किया तथा समस्त एजेन्टों व चुनाव में लगे कर्मचारियों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई और चुनाव को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से कराने के निर्देश दिये गये। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गुलडिया भिण्डारा व न्यूरिया हुसैनपुर में स्थित मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। गुलडिया भिण्डारा में नेहरू इण्टर कालेज में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि मतदान के दौरान पूरे समय एक स्थान पर मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी करें।

आकंड़े बोलते हैं

नगर पालिका पीलीभीत में कुल मतदता 99,942 है जिसमें पुरूष मतदाता 52,342 व महिला मतदाता 47,600 है। यहाॅ कुल 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पालिका पूरनपुर में कुल मतदता 30,215 है जिसमें पुरूष मतदाता 15,928 व महिला मतदाता 14,287 है। यहाॅ कुल 69.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पालिका बीसलपुर में कुल मतदता 59,781 है जिसमें पुरूष मतदाता 31,635 व महिला मतदाता 28,146 है। यहाॅ कुल 60.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत कलीनगर में कुल मतदता 7,832 है जिसमें पुरूष मतदाता 4,122 व महिला मतदाता 3,710 है। यहाॅ कुल 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा ‘‘मझोला’’ में कुल मतदता 4,143 है जिसमें पुरूष मतदाता 2,198 व महिला मतदाता 1,945 है। यहाॅ कुल 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत जहानाबाद में कुल मतदता 10,982 है जिसमें पुरूष मतदाता 5,787 व महिला मतदाता 5,195 है। यहाॅ कुल 78.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत न्यूरिया में कुल मतदता 16,783 है जिसमें पुरूष मतदाता 8,623 व महिला मतदाता 8,160 है। यहाॅ कुल 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत बरखेडा में कुल मतदता 10,357 है जिसमें पुरूष मतदाता 5,522 व महिला मतदाता 4,835 है। यहाॅ कुल 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर पंचायत बिलसण्डा में कुल मतदता 13,120 है जिसमें पुरूष मतदाता 6,926 व महिला मतदाता 6,194 है। यहाॅ कुल 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।