14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा पर लिया गुरुओं का आशीर्वाद…देखें तस्वीरों में

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। गुरुभक्तों ने गुरु महिमा का बखान कर अपने गुरुओं को नत मस्तक होकर सम्मान दिया।

जयपुर

VIKAS MATHUR

Jul 11, 2025

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चेन्नई के कोरट्टूर स्थित विवेकानंद विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुरु-शिष्य के अटूट बंधन को दर्शाया। फोटो— हरिहर कृष्णन

सूरत में सूर्यपुत्री तापी नदी के तट पर आश्रम, मठ, मंदिर प्रांगण में सुबह से दोपहर तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कई धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। साधु-संतजन के सानिध्य में गुरु पूजन, गुरु दीक्षा, सत्संग-प्रवचन, भजन-कीर्तन, भंडारे भी आयोजित हुए। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

शहडोल में गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में भक्तों ने गुरु का लिया आशीर्वाद। फोटो— अजय

बेंगलुरु में “गुरु पूर्णिमा” के अवसर पर महाबोधि सोसाइटी में प्रार्थना करते बौद्ध भिक्षु। फोटो— विजयकुमार