सूरत शहर में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। कुछ घंटों के विराम के बाद बादल लौटते हैं और कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के बाद लौट जाते हैं। फोटो— मुकेश त्रिवेदी
भोपाल शहर में तेज बारिश से भदभदा रोड की कॉलोनियों में जगह जगह पानी भर गया। वार्ड कार्यालय 26 के आसपास भराया पानी। फोटो— सुभाष ठाकुर
चेन्नई में आसमान में काले बादल छाने और बारिश होने से दिन में अंधेरा सा छा गया। इस दौरान वाहनों को दिन में भी लाइटें जलानी पड़ीं। फोटो— हरिहरन
बेंगलूरु में एक युवा बारिश की परवाह न करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाता हुआ। फोटो— विजय कुमार
जयपुर में आसमां में काली घटा छाने से बना शहर का विहंगम दृश्य। फोटो— दिनेश डाबी