14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

देशभर में बारिश का दौर जारी…देखिए तस्वीरों में

देशभर में बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है और आसपास रहने वालों को परेशानी हो रही है। कहीं रुक रुक कर बारिश होने से राहगीर सडक किनारे बारिश के रुकने का इंतजार करते नजर आ रहे है।

जयपुर

VIKAS MATHUR

Jul 04, 2025

सूरत शहर में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। कुछ घंटों के विराम के बाद बादल लौटते हैं और कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के बाद लौट जाते हैं। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

भोपाल शहर में तेज बा​रिश से भदभदा रोड की कॉलोनियों में जगह जगह पानी भर गया। वार्ड कार्यालय 26 के आसपास भराया पानी। फोटो— सुभाष ठाकुर

चेन्नई में आसमान में काले बादल छाने और बारिश होने से दिन में अंधेरा सा छा गया। इस दौरान वाहनों को दिन में भी लाइटें जलानी पड़ीं। फोटो— हरिहरन

बेंगलूरु में एक युवा बारिश की परवाह न करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाता हुआ। फोटो— विजय कुमार

जयपुर में आसमां में काली घटा छाने से बना शहर का विहंगम दृश्य। फोटो— दिनेश डाबी