Teejan Bai : राजधानी में तीजनबाई सम्मान समारोह का आयोजन भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कला-विधाओं से जुड़े लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
आयोजक अलीम बंशी ने बताया कि सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजनबाई उन्हें बेटे की तरह स्नेह देती हैं। मैं उनमें हमेशा मां का प्रतिबिंब देखता हूं।
अलीम ने बताया कि तीजनबाई अक्सर यह कहा करती थीं कभी पंडवानी वालों का भी सम्मान कर देना।
Teejan Bai: उन्हीं की इस बात से प्रेरणा लेकर यह आयोजन किया गया।