राजधानी रायपुर के गोलबाज़ार में रखियो का बाजार सज चूका है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जायेगा। बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं।
राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं।
राखियों का यह बाजार राजधानी में पिछले 15 दिनों से सजा हुआ है। लेकिन शुरुआती दौर में राखियों की इन दुकानों में भीड़ न के बराबर हुआ करती थी।
इस साल बाजार में नई डिजाइन की राखियों का खासा पसंद किया जा रहा है। हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की महंगाई बढ़ी है। नई और फेंसी राखियों के दाम ज्यादा हैं।
त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र सजाने के लिए राखियां लेने पहुंच रही हैं। बच्चों के लिए विशेष तौर पर राखियां बाजार में बिक रही हैं।