17 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Shri krishna janmotsav:नंद के घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की………….

कोटा. जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को नंदग्राम समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान श्रध्दालु भ​क्तिभाव में सराबोर दिखे।कही बधाइयां बांटी गई मंगलगीत गाए गए।

कोटा

Neeraj Gautam

Aug 17, 2025

बडे मथुराधीश मंदिर में नदोत्सव के दौरान यशोदा के रूप में गोस्वामी मिलन बाबा व नंद रूप में मंदिर के मुखिया ने ठाकुरजी को पलना झुलाया।

सजी झंाकी

पाटनपोल िस्थत बडे मथुराधीश मंदिर में दर्शनों को लगी श्रघ्दालुओं की कतारें।

टिपटा िस्थत गोविन्ददेव मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

फूल बंगले में विराजित प्रतिमा।06:43 PM

रंगबाडी िस्थत बांके बिहारी मंदिर में आयोजित नंदोत्सव के दौरान भक्तिभाव में सराबोर श्रध्दालु