Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई—​बहिन का एक—दूसरे के प्रति उमड़ा प्यार….देखिए तस्वीरें

भाई दूज का पर्व देशभर में श्रद्धा और प्रेम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर बाजारों में रौनक रही और परिवारों में उत्साह देखा गया। भाई-बहन के स्नेह का यह त्योहार रिश्तों को मजबूती देता है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Oct 24, 2025

अजमेर में सेंट्रल जेल में बंद भाई को दुलारती हुई एक बहन। फोटो जय माखीजा

जयपुर में भाईदूज पर स्नेह से बहिन अपने छोटे भाई के तिलक करती हुई। फोटो— रघुवीर सिंह

भरतपुर में भाईदूज के त्योहार पर रोडवेज बस स्टेण्ड पर हुई भीड। टिकट खिडकी पर लम्बी लम्बी कतारें लग गईं। फोटो— ​विनोद शर्मा

भाई दूज पर अजमेर के सेंट्रल जेल में बंद भाइयों को मोली बांधने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान नहीं भाई बहनों की आंखें छलक पड़ी तो कहीं ​बहिनें अपने भाई को लाड प्यार करती हुई नजर आईं। फोटो जय माखीजा

भाई दूज पर्व पर जयपुर में केंद्रीय कारागाह में मिलने आई बहनों की भीड़ । जेल प्रशासन की ओर से सुबह से ही बहनों को भाई की कलाई पर मोली बांधने के लिए विशेष इजाजत दी गई। इस दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया मिठाई वह बाहर से खाने पीने वाली वस्तुओं को चेक किया गया। फोटो— रघुवीर सिंह