Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

पहली बार वंदे भारत ट्रेन रवाना

2 min read
Vande Bharat Train

बीकानेर से दिल्ली तक गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन हुआ। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन के प्रति आमजन का उत्साह देखने को मिला। खासकर ट्रेन के साथ युवा सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। वही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम भी स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक नजर आए। ट्रेन के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी जयकारे लगाए गए। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से रतनगढ़ तक स्कूली बच्चों सहित अन्य को भी सफर करवाया गया। ट्रेन का नियमित संचालन 28 सितंबर से किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री का स्वागत भी किया गया फोटो-नौशाद अली।

Vande Bharat Train

बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में करीब 100 स्कूली बच्चों ने भी रतनगढ़ तक सफर किया। इस दौरान बच्चे हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए।फोटो-नौशाद अली।

Vande Bharat Train

बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट का श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। श्री डूंगरगढ़ स्टेशन पर लोको पायलट ट्रेन को लेकर जाते हुए।फोटो-नौशाद अली।

Vande Bharat Train

गुरुवार से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन का बीकानेर से रतनगढ़ तक लोग सेल्फी लेते हुए नजर आए। इस दौरान बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दो युवतियां सजी-धज्जी ट्रेन के साथ सेल्फी लेती हुई। फोटो-नौशाद अली।

Vande Bharat Train

बीकानेर से रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत की शुरुआत अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल फोटो-नौशाद अली।