Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार का कहर: थार गाड़ी की चपेट में आने से दम्पती सहित चार की मौत…. समारोह में मच गया कोहराम….. देखें फोटो गैलेरी

भतीजे की शादी में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहे थे अलवर. भतीजे की शादी में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे 4 जनों की थार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। ककराली के नंगली झीड़ा गांव निवासी महेन्द्र जाटव(35) पुत्र हरिकिशन जाटव अपनी पत्नी गुड्डी देवी(30), पुत्र पूर्वांश (3) और छोटे भाई सूबेदीन की बेटी पायल(13) व खुशबू(9) के साथ बाइक पर सवार पर होकर शालीमार में अपने भतीजे की शादी में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शनिवार करीब 7.30 बजे सभी पांचों जने एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में छठी मील के पास ककराली गांव की तरफ जाने वाले कट पर तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अलवर के जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने महेन्द्र, पूर्वांश और पायल को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेन्द्र की पत्नी गुड्डी और उसके भाई सुबेदीन की बेटी खुशबू को रेफर कर दिया गया। जिन्हें परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने गुड्डी को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थार गाड़ी जब्त कर ली है। ४ बहनों का इकलौता : भाई था पूर्वांश मृतक महेन्द्र के 5 बच्चे हैं, जिनमें से वह एक पुत्र को अपने साथ लाया था। शेष चार बेटियों को वह घर पर छोडक़र आया था। पूर्वांश चार बहनों का इकलौता भाई था। इस हादसे ने इन चार बेटियों के सिर से माता-पिता का भी साया छीन लिया। पूर्वांश सबसे छोटा था। सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम तिजारा ञ्च पत्रिका. तिजारा थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर माफी के पास शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड$क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मुरलीवाली के पास एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद हसनपुर माफी जा रहे थे, तभी यह हादसा घटित हुआ। मृतकों की पहचान मयंक (21) पुत्र राजेश कसाणा, निवासी तिजारा और सोनू (22) पुत्र श्रीराम, निवासी माजरी गुर्जर के रूप में हुई है। रात्रि करीब 12 बजे हुआ हादसा पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली। सूचना मिलने पर तिजारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गंभीर हालत में तिजारा अस्पताल भेजा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Nov 02, 2025

मृतक चारों एक ही परिवार के: मृतक महेन्द्र, पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र पूर्वांश, भतीजी पायल ।

अस्पताल में बच्चे को ले जाते हुए।

अस्पताल में बिलखते परिजन।

इस बाइक पर सवार थे पांचों जने।

इस थार गाड़ी ने मारी टक्कर।

तिजारा हादसे में मृतक सोनू

तिजारा हादसे में मृतक मयंक।