3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘साहब! मैं चुनाव नहीं जीती हूं’, मुझे गलती से बना दिया गया विजेता

Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच निर्दलीयों ने अपनी जीत का डंका बजाया है।इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Uttarakhand panchayat elections, Uttarakhand panchayat elections results, Uttarakhand panchayat elections news, Uttarakhand panchayat elections women claim, Uttarakhand women claim gram Pradhan post chunav,

Uttarakhand Panchayat Election: चम्पावत के सीमांत तरकुली गांव में ग्राम प्रधान पद के नजीजे आने के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पद पर जीत का प्रमाण पत्र हासिल करने वाली प्रत्याशी काजल बिष्ट का दावा है कि वह हारी हैं। उन्हें गलती से जीता हुआ घोषित किया गया है। काजल खुद ही रिट‌र्निंग अफिसर के पास पहुंचकर बोली- साहब! मैं चुनाव नहीं जीती हूं, मेरा जीत का प्रमाण पत्र वापस ले लीजिए। मामले में आपत्ति को स्वीकार कर लिया गया है।

हारने वाली प्रत्याशी को दे दिया जीत का प्रमाण पत्र!

काजल बिष्ट का कहना है कि वोटों की गिनती में वह अपने प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार से 3 वोटों से हार गई थी। इसके बाद वह मतगणना स्थल से बाहर चली गई थी। लेकिन शाम को समर्थकों ने फोन कर बताया कि उनका नाम विजेता के तौर पर पुकारा जा रहा है और प्रमाण पत्र लेने के लिए बुलाया जा रहा है। जब वह वापस पहुंचीं तो उन्हें ग्राम प्रधान का जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

काजल का दावा है कि विजेता सुमित कुमार हैं। उन्हें गलती से विजयी बताया गया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की लापरवाही बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

अब मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी

चंपावत के रिटर्निंग अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तरकुली में ग्राम प्रधान के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को विजेता का प्रमाण पत्र दिए जाने की शिकायत आई है। आपत्ति को स्वीकार कर लिया गया है। अब एसडीएम न्यायालय में मामले की सुनवाई होगी। एक माह में पुनर्गणना कराई जा सकती है।

पंचायत चुनाव में निर्दलीयों का बजा डंका

उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच निर्दलीयों ने अपनी जीत का डंका बजाया है। जिला पंचायत सदस्य के पदों पर जीतने वालों में सबसे बड़ी संख्या निर्दलीयों की उभरकर सामने आई।

बृहस्पतिवार से शुरू हुई मतगणना शुक्रवार को दोपहर में संपन्न हो गई। राज्य में जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से 145 पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया। 121 सीटों पर भाजपा समर्थित और 92 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रधान के 7,499, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974, सदस्य जिला पंचायत के 358 और सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पदों को मिलाकर कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। इनमें से 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। 32,907 पद रिक्त रह गए थे। 11,082 पदों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था। इनके सापेक्ष 32,580 मैदान में थे।