Rajasthan Good News : राजस्थान का औद्योगिक परिदृश्य बदलने वाला है। करीब 8900 एकड़ में बनने वाले राजस्थान के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया के डवलपमेंट का काम रीको शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 21 करोड़ रुपए में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। पहले चरण के डवलपमेंट के लिए 922 करोड़ में से 465 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। दो दिन पहले निविदा भी जारी कर दी गई।
खास यह है कि यह राजस्थान का पहला औद्योगिक एरिया होगा जो पूरी तरह अभय कमांड के दायरे में रहेगा। रीको इस प्रोजेक्ट पर करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगा, जिसमें जमीन और डवलपमेंट लागत शामिल है। काम तीन फेज में पूरा होगा। पहले फेज में काम शुरू हो रहा है। इसे दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआइसी) के पास विकसित किया जा रहा है, ताकि दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष बजट में इस इंडस्ट्रियल क्षेत्र को भी मंजूरी दी थी।
भू-खंड क्षेत्रफल 4000 वर्गमीटर से लेकर 20 हेक्टेयर से ज्यादा के होंगे। इससे देश-विदेश के बड़े उद्योग यहां अपनी यूनिट लगा सकेंगे। इसके लिए कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) सहित अन्य संस्थाओं से भी चर्चा होगी, ताकि बड़े निवेशकों को जल्द से जल्द लाया जा सके।
डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के नए उद्योग के साथ पुराने ऐसे उद्योगों का दायरा फैलेगा जो न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश की औद्योगिक ताकत बढ़ाएंगे।
1- लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग हब
2- टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग
3- सोलर पैनल और रिन्यूएबल एनर्जी इकाइयां
4- हेवी इंजीनियरिंग व मेटल इंडस्ट्री
5- हैंडीक्राफ़्ट और एक्सपोर्ट यूनिट्स
6- एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग
(इनके अलावा भी कई अन्य उद्योग होंगे)
1- बिजली, पानी, टेलीफोन और टेलीकॉम के लिए अलग डक्ट होगी।
2- कचरा निस्तारण के लिए डक्ट सिस्टम।
3-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सड़क व लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी।
Updated on:
03 Aug 2025 12:27 pm
Published on:
03 Aug 2025 12:26 pm