25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर घंटे 5 भारतीय को निगल रहा मुंह का कैंसर! 2026 में इतने लाख केस! कैंसर सर्जन से जानिए तंबाकू और अन्य कारण

Oral Cancer AKA Muh Ka Cancer : भारत में 2026 मुंह के कैंसर को बढ़ा सकता है। नेशनल ओरल कैंसर रजिस्ट्री कहती है कि भारत में हर घंटे 5 मरीज मुंह के कैंसर से मर रहे हैं। आइए, कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से मुंह के कैंसर के कारण, बचाव आदि के बारे में जानते हैं।

5 min read
Google source verification
Oral cancer, muh ka cancer, muh ka cancer ke lakshan, muh ka cancer images,

प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo - Gemini AI and Patrika

Oral Cancer AKA Muh Ka Cancer :फिल्म शुरू होने से पहले ओरल कैंसर का एक विज्ञापन आता है- मुकेश वाला... शायद आपको याद होगा! ये सरकार यूं ही नहीं दिखा रही है बल्कि इसके बढ़ते ग्राफ ने सबकी नींद उड़ा रखी है। अगर हम केवल मुंह के कैंसर की बात करें तो वो भारत के लिए चुनौती बनती दिख रही है। खासकर, पुरुषों के लिए ये जानलेवा समस्या है। साइंस डायरेक्ट पर प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, भारत में पुरुषों में ओरल कैंसर के मामलों में 2026 तक होंठ और मुख के कैंसर के मामलों की संख्या 1,31,414 होने का अनुमान है। साथ ही नेशनल ओरल कैंसर रजिस्ट्री की जानकारी के अनुसार, भारत में हर घंटे में 5 की मौत होती है।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।