List of Most Runs in Test Series: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। शुभमन गिल से लेकर ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने रनों का अंबार लगाया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 96 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि इंग्लैंड ने 1928-29 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3,757 रन बनाए थे। 96 साल बाद यंग टीम इंडिया ने 3,809 रन बनाकर उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। हालांकि अगर भारतीय टीम 69 रन और बना लेती, तो टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख जाता।
दरअसल 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज में 3,877 बना दिए थे। 6 टेस्ट मैचों की यह सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 57.86 की औसत से रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3,809 रन बनाए थे और शुभमन गिल एंड कंपनी 69 रन और बना लेती तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन जाती।
आस्ट्रेलिया ने 1989 में 6 मैचों की सीरीज में 3,877 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले और अगर एक मैच और खेल लेती या अगर एक मैच और होता तो जाहिर सी बात है यह रिकॉर्ड भी टूट जाता। अगर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड का नाम तीसरे स्थान पर आता है। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3,757 रन बनाए थे।
चौथे स्ठान पर भी ऑस्ट्रेलिया का नाम है। उन्होंने एशेज सीरीज में 3,641 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया का ही नाम है, जहां उन्होंने 1924-25 में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3,630 रन बनाए थे। तब 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी, अब एशेज सीरीज में 6 मैच खेले जाते हैं।
आपको बता दें कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने इस सीरीज की 10 पारियों में 754 रन बनाए और उनका औसत 75.40 रहा। जो रूट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 9 पारियों में 537 रन बनाए। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने 532, तो दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए। हैरी ब्रूक 481 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया।
Published on:
06 Aug 2025 10:17 pm