भारत सरकार ने बुजुर्ग पेंशनर्स की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक और बड़ी पहल की है नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) कैंपेन 4.0। यह अभियान 1 से 30 नवंबर, 2025 तक पूरे देश के 2000 शहरों/कस्बों में होगा। इसका उद्देश्य पेंशनर्स को पेंशन सर्टिफिकेट के लिए लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति दिलाना है ताकि उनकी पेंशन किसी भी कारण न रुके। बीते 3 साल में 4.5 करोड़ से अधिक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digtial Life Certificate) बनाए जा चुके हैं। इस बार यह अभियान देश के 2000 से अधिक शहरों और कस्बों में होगा।
अब पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक शाखाओं में लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं है। वे मोबाइल फोन, फेस ऑथेंटिकेशन या नजदीकी DLC कैंप में जाकर आसानी से प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
अभियान शुरू होने से पहले 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को अक्टूबर में भी अपना Digtial Life Certificate जमा करने की सुविधा दी जाएगी ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। बैंकों को इसके लिए अक्टूबर में भी अपनी शाखाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
UIDAI राज्य व जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप्स करेगा, जिससे पेंशनर्स और उनके परिवारजन डिजिटली Digtial Life Certificate जमा करना सीख सकेंगे।
Digtial Life Certificate अभियान के तहत स्थानीय भाषाओं में अखबारों, रेडियो और टीवी में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया पर ग्राफिक्स, वीडियो और पेंशनर्स की सक्सेस स्टोरीज के माध्यम से भी जानकारियां साझा की जाएंगी।
बैंकों को निर्देश दिया गया है कि नवंबर महीने में पूरे 30 दिन हर दिन कैंप लगाए जाएं। भारतीय डाक पेमेंट बैंक (IPPB), रक्षा मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, टेलीकॉम विभाग और राज्य सरकारें भी अपने-अपने पेंशनर्स के लिए विशेष कैंप लगाएंगी।
UIDAI की फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक अब कैंपों में सक्रिय रूप से इस्तेमाल की जाएगी। जिन पेंशनर को फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन में दिक्कत होती है, वे अपने स्मार्टफोन या टेबलेट से चेहरा स्कैन कर के भी Digtial Life Certificate जमा कर सकते हैं।
इस बार अभियान के लिए एक विशेष पोर्टल https://ipension.nic.in/dlcportal तैयार किया गया है, जहां से पेंशनर अपने इलाके मे चल रहे कैंपों की जानकारी, प्रेस रिलीज और सोशल मीडिया अपडेट पा सकेंगे।
सरकार ने राज्यों, जिलों और शहरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो स्थानीय पेंशनर्स और बैंकों के बीच समन्वय बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पेंशनर को कोई परेशानी न हो।
सीरियल नंबर | नाम | रोल | कांन्टेक्ट | ईमेल |
1 | रविकिरण उबाले | कैंपेन कोऑर्डिनेटर | 011-24650580, 17710078925 | ubalera [at] cag.gov.in |
2 | संभाष चंदर | Min/Dept कोऑर्डिनेशन | 011-24644631, 810698336 | subhash.chander123 [at]nic.in |
3 | रमनजीत कौर, कसलटेंट | Bank/PWA/DLC पोर्टल कोऑर्डिनेटर | 011-24644631, 9643318767 | ramanjit.kaur61 [at] govcontractor.in |
अक्टूबर और नवंबर में केंद्रीय पेंशनर्स को SMS और कॉल के जरिए उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Digtial Life Certificate जमा करने की जानकारी दी जाएगी, ताकि कोई व्यक्ति गलती से यह जरूरी प्रक्रिया मिस न करे।
Digtial Life Certificate जमा न करने से कई बार पेंशन रुक जाती है। इस अभियान के तहत समय पर जीवन प्रमाणपत्र जमा करवाने से यह परेशानी नहीं होगी और पेंशनर्स को नियमित पेमेंट मिलता रहेगा। भारतीय पेंशनर्स समाज के प्रवक्ता ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस पहल से करोड़ों पेंशनरों को फायदा होगा।
Updated on:
02 Aug 2025 02:11 pm
Published on:
02 Aug 2025 02:09 pm