3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: केएल राहुल को आउट करना सेहत के लिए हानिकारक! जिसने लिया विकेट, उसके साथ हुआ ये हादसा

IND vs ENG: इस सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया। केएल राहुल को वोक्स ने दूसरे मैच की पहली पारी, चौथे मैच की पहली पारी और आखिरी मैच की पहली पारी में आउट किया। वोक्स पांचवें टेस्ट के पहले दिन अपना कंधा चोटिल कर बैठे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

KL Rahul in Manchester Test (Photo- IANS)
KL Rahul in Manchester Test (Photo- IANS)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 10 बार आउट हुए हैं। 10 में से सबसे ज्यादा बार उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया है, जबकि दो बार बेन स्टोक्स और दो-दो बार ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने आउट किया है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे।

सीरीज बचाने के लिए जीत जरूरी

केएल राहुल 7 रन बनाकर इस सीरीज में दूसरी बार जोश टांग का शिकार हुए तो साई सुदर्शन गस एटकिंसन की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। अब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 52 रन की बढ़त ले ली है। इस सीरीज को बचाने और मुकाबले को जीतने के लिए उन्हें कम से कम 350 रनों की बढ़त हासिल करनी होगी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है। टीम इंडिया ने पहला मैच गंवा दिया था, लेकिन दूसरे में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता और चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में ड्रॉ हो गया।

इस दौरान केएल राहुल को आउट करने वाले गेंदबाजों के साथ ऐसा सहयोग देखने को मिला, जो हैरान करता है। हालांकि यह सभी गेंदबाजों के साथ तो नहीं हुआ लेकिन तीन ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया और फिर सीरीज से बाहर हो गए। शोएब बशीर ने उन्हें तीसरे टेस्ट की पहली पारी में आउट किया और वह तीसरे टेस्ट के बाद चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए। चौथे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने आउट किया। हालांकि बेन स्टॉक से उन्हें तीसरे मैच में भी दूसरी पारी में आउट किया था। स्टॉक्स भी सीरीज से बाहर हो गए।

3 बार क्रिस वोक्स ने लिया विकेट

इस सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया। केएल राहुल को वोक्स ने दूसरे मैच की पहली पारी, चौथे मैच की पहली पारी और आखिरी मैच की पहली पारी में आउट किया। वोक्स पांचवें टेस्ट के पहले दिन अपना कंधा चोटिल कर बैठे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि इस दौरान ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने भी राहुल का विकेट लिया है। कार्स ने राहुल को पहले मैच की दोनों पारियों में आउट किया और उन्हें पांचवें टेस्ट से आराम दिया गया। जोश टंग भी दूसरे और आखिरी मैचों की दूसरी पारियों में आउट किया है।