IND vs ENG Test Record: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का समापन भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है। आगाज भले ही हार के साथ हुई लेकिन अंत जीत और जश्न के साथ हुआ। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी की और जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। हालांकि तीसरा मुकाबला एक बार फिर से इंग्लैंड के नाम रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया और ड्रॉ रहा। सीरीज दो-दो से बराबरी पर खत्म हो गई। हालांकि इस बराबरी के बावजूद भारतीय टीम के पास ट्रॉफी रहेगी।
यानी शुभमन गिल एंड कंपनी खाली हाथ वापस नहीं लौटेगी, बल्कि ट्रॉफी के साथ लौटेगी। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों होगा और क्या है टेस्ट क्रिकेट का नियम। उससे पहले चलिए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास। भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज 1932 में खेली गई थी, जब भारतीय टीम ने एक मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था और इंग्लैंड ने उसे जीत लिया था। उसके बाद से इंग्लैंड की टीम भारत आई और 3 मैचों की सीरीज उन्होंने 2-0 से जीता। इसके बाद 1936 और 1946 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया और इस बार भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अब तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता था। 1951-52 सीरीज में इंग्लैंड ने इंडिया का दौरा किया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास की पहली जीत मिली। अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 37 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं, जिसमें से 19 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है तो 12 टेस्ट सीरीज भारत ने जीता है। 6 सीरीज बराबरी पर खत्म हुआ है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज 1961 62 में जीती थी। 1971 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जाकर पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टेस्ट सीरीज में जीत 1961-62 में आ गई थी लेकिन वो सीरीज भारत में खेली गई थी। भारतीय टीम ने 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी। इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012-13 में जीती थी।
टेस्ट सीरीज का नियम यह है कि अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती है तो उससे पहले वाली सीरीज जिस टीम ने भी जीती होती है उसके पास ट्रॉफी रहती है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के नाम रही थी। साल 2024 की शुरुआत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया था। मतलब भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी और यही वजह है कि अब ट्रॉफी भारत के पास रहेगी। यानी शुभमन गिल एंड कंपनी एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ भारत लौटेगी।
Published on:
04 Aug 2025 09:54 pm