Duleep Trophy 2025: 28 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी के लिए शुक्रवार को शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में 15 सदस्यी वेस्ट जोन स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। वेस्ट जोन चयन समिति ने इस टीम में मुंबई के 7, गुजरात के 4 जबकि महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के 2-2 खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए झटके की बात यह रही कि लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की आस लगाए घरेलू क्रिकेट में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और सौराष्ट्र के मंझे हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन स्क्वाड में जगह नहीं बना सके।
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन स्क्वाड में चयन नहीं होने से उनके करियर को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं, दोनों की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की बची-खुची हुई उम्मीदें भी खत्म होती दिखाई पड़ रही है। फिलहाल अब यह देखने वाली बात होगी कि दोनों क्रिकेटर मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं। वैसे मौजूदा वक्त में चेतेश्वर पुजारा जहां एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमेंट्री करने में व्यस्त हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे अकसर अपने यू-ट्यूब चैनल पर क्रिकेट पर चर्चा करते हुए नजर आते हैं।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए 103 टेस्ट मैच की 176 इनिंग में 7195 रन, साथ ही साथ 35 अर्द्धशतक और 19 शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था। वहीं, भारत के लिए 85 टेस्ट मैच की 144 इनिंग में 5077 रन के अलावा 12 शतक और 26 अर्द्धशतक ठोकने वाले अजिंक्य रहाणे ने आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अब 37-37 वर्ष के हैं, और इन दोनों की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। कई युवा सितारे इन दोनों खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में संभव है चयनकर्ताओं ने भविष्य के मद्देनजर टीम से ड्रॉप करना उचित समझा हो। एक रिपोर्ट की मानें तो चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का वेस्ट जोन स्क्वाड में जगह बनाना मुश्किल था, क्योंकि 27 वर्षीय सरफराज खान और 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर से उन्हें हर लिहाज से कड़ी चुनौती मिली।
टूर्नामेंट 28 अगस्त को दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले से शुरू होगा। चूंकि वेस्ट जोन को सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है, ऐसे में टीम अपने अभियान का आगाज 4 सितंबर से करेगी, जहां उसका मुकाबला क्वार्टर-फाइनल में सेंट्रल जोन और नार्थ ईस्ट जोन के विजेता से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।
दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन स्क्वाड- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देशाई, हार्विक देशाई (विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेट-कीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नगवासवल्ला।
Published on:
01 Aug 2025 07:55 pm