CG Film: साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नई ऊर्जा देखने को मिली। क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति पर आधारित फिल्मों का निर्माण बढ़ा, जिससे लोककला, परंपराएं और सामाजिक मुद्दे सिनेमा के माध्यम से सामने आने लगे। दर्शकों का रुझान भी स्थानीय फिल्मों की ओर बढ़ा। वहीं अब तक इन 25 सालों में छत्त्तीसगढ़ी सिनेमा ने सफलता के कई झंडे गाड़े है। चलिए आज आपको ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने रिलीज से पहले 1, 2 नहीं बल्कि 15 राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किए..
फिल्मी दुनिया में कई बार ऐसी उठा-पटक चलती है कि कहानी भी फिल्मी लगने लगती है। ऐसा ही हुआ है ‘बालीफूल वेलकम टू बस्तर’ के साथ। (CG News) यह फिल्म साल 2021 में बन रही थी, निर्देशक के ढुलमुल रवैये के चलते फिल्म बंद करनी पड़ी। तब सभी को लगा कि फिल्म डब्बे में गई। डॉ. पुनीत सोनकर ने फिल्म में तकनीकी काम किया था। उन्हें भी पैसे नहीं मिले थे।
सोनकर ने बताया, मैंने प्रोड्यूसर अजय अग्रवाल से कहा कि ठीक है आप मुझे पैसे मत दीजिए लेकिन इस फिल्म का बाकी काम और निर्देशन में नाम मुझे दे दीजिए क्योंकि स्टोरी अच्छी है। प्रोड्यूसर की सहमति के बाद सोनकर ने 12 दिन की शूटिंग और की। खास बात यह कि इस फिल्म को अब तक 15 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं।
सोनकर ने बताया, 2 घंटा 11 मिनट डायरेक्शन की फिल्म में बस्तर और शासन- प्रशासन एवं नक्सलियों के बीच के अंतद्वंद्व को दिखाया है। बस्तर की घोटुल परंपरा में पनपने वाले प्यार से शुरु होकर नक्सलिज्म और राजनीतिकरण की खात्मा की कहानी है। यह फिल्म 4 साल बाद 18 अक्टूबर 2024 में रिलीज हो गई।
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म का अवॉर्ड मिल गया। ( CG Film ) इससे हमारा हौसला बढ़ गया और हमने अलग-अलग फिल्म महोत्सव में का सोचा। कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिलीगुड़ी में बेस्ट एक्सपेरिमेंट फिल्म अवॉर्ड, लोक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नई दिल्ली में बेस्ट फीचर फिल्म, सुनियत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मुंबई में बेस्ट डायरेक्टर और एवरेस्ट इंटरनेशनल फेस्टिवल सिलीगुड़ी में बेस्ट रीजनल फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है।
इसके अलावा ससकारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इमर्जिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड
कासिफ चबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म (रीजनल)
प्राइम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म अवॉर्ड
शून्यतम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर
कर्नावती इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फिल्म
कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सोशल फिल्म।
के. आसिफ फिल्म फेस्टिवल और कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में भी अवॉर्ड मिला।
Updated on:
06 Aug 2025 06:23 pm
Published on:
06 Aug 2025 06:22 pm