3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ओम प्रकाश राजभर क्यों करने वाले हैं मोदी-योगी से बगावत? जानिए क्या ऐलान किया

Bihar Election 2025 : राजभर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता NDA के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की है।

पटना

Ashish Deep

Aug 02, 2025

om prakash rajbhar news
Bihar Elections 2025 : यूपी के मंत्री राजभर बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। (फोटो सोेर्स : IANS)

Bihar Election 2025 : यूपी सरकार में एनडीए के घटक उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बगावती सुर सामने आए हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में खड़े होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनती है, तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। राजभर के इस ऐलान से राजनीतिक पंडितों को बगावत की बू आ रही है।

30 प्रतिशत मुद्दों पर सहमति बाकी

बलिया के रसड़ा स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता NDA के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की है। करीब 70 प्रतिशत बातचीत पूरी हो चुकी है और 30 प्रतिशत मुद्दों पर सहमति बाकी है।

समझौता नहीं हुआ तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि हालांकि हम दूसरे विकल्प की तैयारी भी कर रहे हैं। अगर बिहार के कुछ नेताओं के दबाव के कारण समझौता नहीं हो पाता है, तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी

राजभर ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि देश में कई दल INDIA गठबंधन से बाहर रहकर काम कर रहे हैं। कुछ के साथ हमारी बातचीत चल रही है। अगर बीजेपी से बात नहीं बनी, तो हम एक नया मोर्चा बनाएंगे और बिहार में 156 सीटों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

चुनाव में धांधली हुई तो सुबूत दें राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए राजभर ने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो भारत की साख पर सवाल उठाते हैं और चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं। लेकिन जब उनकी पार्टी चुनाव जीतती है, तो वे ऐसी बातें नहीं करते। अगर उन्हें लगता है कि चुनाव में धांधली हुई है, तो सबूत पेश करें और खुलकर बात करें। राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को बिहार में हार का अंदेशा हो गया है, इसलिए वे वीपी सिंह की तरह बेतुके बयान दे रहे हैं।