Bihar News पटना एम्स में शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टर शिवहर विधायक चेतन आनंद पर मारपीट और धमकी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल के कारण अस्पताल की सेवाएं ठप हो गई, जिससे मरीज और उनके परिजनों को भारी असुविधा हो रही है। इस बीच विधायक चेतन आनंद और एम्स स्टाफ यानी दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है। पटना सिटी एसपी भानु प्रताप ने कहा कि पुलिस एम्स के CCTV कैमरों को खंगाल रही है।
दरअसल, फुलवारी शरीफ स्थित पटना एम्स में शुक्रवार की रात विधायक चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज को देखने के लिए पहुंचे थे। डॉक्टरों का आरोप है कि एम्स के गार्ड के साथ उन्होंने बदसलूकी की।‘विधायक, अपनी पत्नी और हथियारबंद सुरक्षाकर्मी के साथ जबरन अस्पताल परिसर में घुस गए।
ऐसा करने से रोकने पर उन्होंने (विधायक) सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट किया, रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक तान दी। विधायक पर आरोप है कि अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर उनको गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया। इधर, विधायक की ओर से भी एम्स के डॉक्टरों और गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। इसके साथ ही साथ मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इधर, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एम्स-पटना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को एक पत्र लिख कर विधायक आनंद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। इसके साथ ही साथ कहा है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाए।
विधायक आनंद ने कहा पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि ‘मैं और मेरी पत्नी गुरूवार की रात एम्स में भर्ती अपने एक समर्थक से मिलने गए थे। एम्स प्रशासन की ओर से सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में प्रवेश करने से रोका गया। इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उसी समय, अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट बढ़ने पर मुझे बीच-बचाव करना पड़ा। मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। मुझे भी कर्मचारियों ने कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा। आखिरकार, हम स्थानीय पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.’ विधायक की मां लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं।
Updated on:
01 Aug 2025 05:20 pm
Published on:
01 Aug 2025 05:11 pm