3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पटना में भाई-बहन मर्डर का खुलासा: वह मेरी नहीं तो… प्यार में पागल प्रेमी ने भाई बहन को जिंदा जलाया

पटना में भाई बहन को जिंदा जलाकर हत्या करने मामले में पटना पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड की वजह जानकर आपकी भी रूह कांप जायेगा

Jaipur Crime
प्रतीकात्मक तस्वीर-एआई जेनरेटेड

पटना के जानीपुर में भाई-बहन की खौफनाक हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग में यह घटना घटित हुई है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया है। इस घटना की साजिश पहले से रची गई थी। अंजाम गुरूवार को दिया गया। डबल मर्डर के मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके सहयोगी रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था।

क्यों दिया घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से ही प्रेम संबंध था। लेकिन, परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए। लेकिन, कुछ दिन पूर्व शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है। इस बात का पता चलते ही शुभम आक्रोशित हो गया और अपने साथी के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या का प्लान बनाया।

हत्या के बाद शव को जला दिया

शुभम ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन एक दुकान से मिट्टी का तेल खरीदा और फिर सीधे मृतका के घर पहुंच गया। शुभम जब अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसने देखा कि अंजली का भाई अंश सो रहा है। आरोपी ने सबसे पहले उसको ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। फिर उसने अंजली को गला दबाकर मार डाला। पुलिस को कुछ पता नहीं चले इस लिए साक्ष्य मिटाने के लिए उसने फिर किरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

शुभम और रौशन सब कुछ जानते थे

आरोपी शुभम और रौशन बच्चों की मां से लेकर उनके पिता तक को जानते थे। दोनों का अंजली के घर में भी आना-जाना था। उन लोगों को पता था कि किस वक्त घर में कोई नहीं रहता। कितने बजे अंजली का मां अपने काम से लौटती हैं, पिता जी कब घर लौटते हैं। आरोपी ने इसका ख्याल रखते हुए उसके घर में प्रवेश किए। जब वहां कोई भी नहीं था। दोनों बच्चे अकेले ही घर में सो रहे थे। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और मेन दरवाजे को खोलकर चले गए।