Bihar Weather: बिहार में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है। पटना समेत कई शहरों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पटना के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घर में पिछले कई दिनों से पानी प्रवेश कर गया है। पानी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत देने का वाली सूचना शेयर करते हुए कहा है कि तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश कम होगी। इससे पारा 2 से 4 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि 8 अगस्त से फिर से बारिश जोर पकड़ सकती है। इधर, मंगलवार को उत्तर बिहार के ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बिहार के किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में बहुत भारी (270.6 मिमी) बारिश हुई। वहीं दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, पटना, सहरसा, जमुई में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में लगातार बारिश होने के बावजूद अभी भी सामान्य बारिश में 28 प्रतिशत से कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना में बादल छाये रहेंगे। इस दौरान एक-दो जगहों पर बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। सोमवार को भी पटना में रुक-रुक कर दिनभर बारिश होती रही। इसके बावजूद अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम में 1.4 डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
Updated on:
05 Aug 2025 07:16 am
Published on:
05 Aug 2025 07:08 am