Bihar Weather: मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन शहरों में रहने वाले लोग बारिश में बहुत जरुरी होने पर ही अपने शहर से बाहर निकलें। किसानों को लेकर कहा गया है कि बारिश में रोपनी करने से बचें। पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया सहरसा, मधेपुरा में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं समस्तीपुर जिलों के एक या दो स्थानों में अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना और आसपास के कुछ जिलों में हल्की-बल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
बिहार के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने पटना समेत कई शहरों को पानी-पानी कर दिया है। पटना के कई क्षेत्र पहले से ही डूबे हैं। शनिवार की रात से हो रही बारिश के बाद शहर के ऊपरी इलाके में भी अब पानी प्रवेश करने लगा है। मौसम विभाग ने पटना सहित 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पटना सहित 20 जिलों में शनिवार को बारिश हुई। इससे राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी पटना के कई इलाकों में रविवार की सुबह तक झमाझम बारिश हुई। जिससे अधिकतम तापमान में 3.1 की गिरावट आई और 31 मिलीमीटर बारिश हुई। मधुबनी में सबसे अधिक 53 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Updated on:
03 Aug 2025 08:44 am
Published on:
03 Aug 2025 08:31 am